Jio को भी टक्कर दे रही ये कंपनी 150 से भी कम में देती है डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

अर्थ जगत लोकप्रिय

Jio के टेलिकॉम इंडस्ट्री में आने के बाद से Industry  ने दोबारा वो शकल है ली, जो पहले थी। सबसे बाद में आई Telecom  Company  ने बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल हो चुकी है। कीमत और Value-Add Services के मामले में Jio ने अपने प्रतिस्पर्धियों Airtel और Vodafone को कड़ी टक्कर दी है। इस Post में इन्हीं कंपनियों के कुछ Rs 150 के अंदर आने वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानते हैं:

Airtel Rs 129 प्रीपेड प्लान:

 Airtel के इस प्लान में 2GB डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। यह डाटा 3G/4G स्पीड में मिलेगा। इस पैक की 28 दिनों की वैलिडिटी है। ग्राहक इस बात का ख्याल रखें की इस पैक में मिलने वाला डाटा और एसएमएस हर दिन रिन्यू नहीं होता। इसके अलावा, जो ग्राहक इस पैक का रिचार्ज करवाते हैं, उन्हें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ नेशनल रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं। इस पैक में Airtel TV सब्सक्रिप्शन और फ्री Wynk Music सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Reliance Jio Rs 149 प्रीपेड प्लान:

इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में कुल 42GB 4G डाटा मिलता है। इसमें प्रति दिन 1.5GB डाटा मिलता है। डाटा के साथ, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलता है। Rs 149 में Jio के इस प्लान में MyJio, JioCinema, JioNews, JioCloud जैसी ऐप्स का कम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Reliance Jio Rs 98 प्रीपेड प्लान:

इस पैक में 2GB बंडल्ड डाटा के साथ 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिलती है। पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी Jio ऐप्स का कम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vodafone Rs 129 प्रीपेड प्लान:

इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में 2GB 4G/3G डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल्स और 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को इसमें फ्री लाइव टीवी, मूवीज आदि जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *