Kashmiri Pandits की जघन्य हत्याओं पर बनेगी फिल्म ‘The Kashmir Files

Vivek Agnihotri ने अपनी अगली फिल्म The Kashmir Files का पोस्टर जारी कर दिया हैl इसके पहले उन्होंने द ताशकंद फाइल्स नामक फिल्म बनाई थीl

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘The Kashmir Files मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूंl अगले वर्ष, इसी समय स्वतंत्रता दिवस के 73 वीं वर्षगांठ पर हम आपके पास कश्मीरी हिंदुओं की सबसे दुखद और हिला देने वाली घटनाओं को लेकर आ रहे हैंl जिनकी कभी कोई रिपोर्टिंग भी नहीं हुई हैl हमारी टीम को अपना आशीर्वाद दें क्योंकि यह कहानी कहना आसान नहीं हैl’

सके आगे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, ‘सभी लोगों ने फिल्म के नाम को लेकर सुझाव दिएl सबसे ज्यादा ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम सुझाये गए हैंl मैं सभी से आवाहन करता हूं कि वह इस फिल्म के अध्ययन के लिए हमारी मदद करेंl अगर आपको इन नृशंस हत्याओं पर कोई जानकारी हैl तो हमें कृपया कर बताएंl यह आपकी फिल्म हैंlट

द कश्मीर फाइल्स में 1990 के दौर में हुए आतंकवाद के दौरान हिंदू कश्मीरी पंडितों के साथ किए गए व्यवहार को इस फिल्म में दर्शाया जाएगाl विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इसके पहले लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स फिल्म बनाई थीl इस फिल्म को लोगों ने हाथों-हाथ लिया थाl

Leave a Comment

x