Lucknow में फूटा कोरोना बम, 16 नए मरीज, पढ़े खास खबर

UP में Corona Virus के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को Lucknow में एक साथ 16 नए मरीजों में Corona मिला है। वहीं, एक एक युवक की मौत के दो2 दिन बाद उसकी रिपोर्ट में Corona Virus की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब Lucknow में संक्रमित मरीजों की संख्या 705 हो गई है। वहीं, Corona Virusसे हुई मौत के आकड़े में बढ़त के साथ संख्या 12 हो गई है।

लखीमपुर में Corona Virus विस्फोट हुआ। जिले में 3 पुलिसकर्मियों समेत सात मिले पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बाराबंकी में 3 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। हरदोई में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह परिवारजनों समेत घर से भाग निकला।

Lucknow में एक साथ 16 नए मरीजों में कोरोना मिला है। इसमें एक पार्क रोड, तीन चिनिहट स्थित कमता के निवासी, गोमती नगर के तीन, एक पीएसी जवान, एक ठाकुरगंज निवासी, दो मौलवीगंज निवासी, एक रेलवे कॉलनी, एक आलमबाग, दो अवध विहार, एक रहीमाबाद शामिल हैं।

Leave a Comment

x