Lucknow से फर्रुखाबाद जा रहे परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा

बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए Lucknow  से फर्रुखाबाद जा रहे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। खड़े लोडर में तेज रफ्तार टैंकर के मारने से दो लोगों की की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। GT रोड पर लोडर का टायर बदलते समय यह हादसा हुआ। Lucknow के झोपड़पट्टी निवासी रामजी उर्फ पवन की बेटी पूजा की सोमवार को शादी है।

परिवार वाले और रिश्तेदार लोडर से शादी में शामिल होने के लिए Lucknow से सुबह फर्रुखाबाद के कमालगंज जा रहे थे। कन्नौज में जीटी रोड पर PSM College के सामने लोडर का टायर पंचर हो गया। चालक रामू पुत्र हरिप्रसाद निवासी सिधौली सीतापुर टायर बदलने लगा। उसी समय पीछे से आया तेज रफ्तार टैंकर लोडर में टक्कर मारता हुआ निकल गया।

हादसे में पूजा के पिता रामजी उर्फ पवन व मौसा पप्पू निवासी मोहल्ला गुदड़ी बहराइच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा राहुल की नानी राजेश्वरी, मौसी रीतू, पड़ोसी मंजू कश्यप और सनी घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे के बाद टैंकर चालक भाग गया। हादसे के बाद शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। कमालगंज में चल रहीं तैयारियां रोक दी गईं। जानकारी पाकर रिश्तेदार और स्वजन भी अस्पताल पंहुच गए। Police भी टैंकर की तलाश में जुटी हुई है। दोपहर बाद दुल्हन पूजा को कमालगंज भेज दिया गया।

Leave a Comment

x