MBBS में एडमिशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर

MBBS में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। Government  ने पिछले साल के मुकाबले इस साल देश भर में MBBS पाठ्यक्रम में साढ़े चार हजार से अधिक सीटों का इजाफा हो गया है।

मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मेडिकल कॉलेजों को अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए सीटों की अनुमति देने का काम पूरा कर लिया है। इस साल देश भर में 37 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 496 से बढ़कर 529 हो गई है। वहीं एमबीबीएस पाठ्यक्रम में पिछले साल  की  69,712 सीटों की तुलना में बढ़कर 74,215 हो गई है।

एमसीआई ने देश में पहले से मौजूद मेडिकल कॉलेजों में भी कुल 850 नई सीटें सृजित करने की मंजूरी दी है। हालांकि, इस साल एमसीआई ने मानकों को पूरा करने में असफल रहने के कारण छह मेडिकल कॉलेजों में नए प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। इस वजह से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में इस साल कुल 4503 सीटों का ही इजाफा हुआ है।

Leave a Comment

x