MP के एक कैबिनेट मंत्री हुए Corona पॉजिटिव

देश

MP के एक कैबिनेट मंत्री Corona पॉजिटिव आने के बाद बुधवार रात भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मंत्री ने एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को MP के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश CM  शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी Lucknow में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।

MP में अब कुल 24,095 Covid-19 मामले हैं, जिनमें 7,082 सक्रिय मामले और 16,257 मरीज ठीक हो चुके हैं।

MP की राजधानी में Corona Virus के मामलों में बढोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने भोपाल में 24 जुलाई की रात से 10 दिन का Lockdown लागू करने का फैसला लिया है।

MP के Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हमने तय किया है कि 24 जुलाई की रात आठ बजे से पूरा भोपाल 10 दिन के लिए Lockdown रहेगा।

उन्होंने कहा कि MP की राजधानी भोपाल में Corona  संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बाद में मिश्रा ने Tweet किया कि भोपाल में 10 दिन के Lockdown के दौरान सिर्फ दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी। इसलिए भोपाल के सभी लोगों से आग्रह है कि वे ज़रूरी सामानों का इंतजाम दो दिन में कर लें।

उन्होंने कहा कि भोपाल में आने-जाने वालों के लिए पहले के Lockdown की तरह ही ई-पास पर ही अनुमति मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *