Pakistan में भारतीय फिल्मों की बिक्री पर लगाई रोक

जब से India ने J&K का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया है। तब से Pakistan तीखी प्रतिक्रियां दे रहा है। Government Of Pakistan ने भारतीय फिल्मों की बिक्री पर रोक लगा दी है और अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद शुक्रवार को टेलीविजन चैनलों पर भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Pakistan में सूचना एंव प्रसारण पर PM के विशेष सहायक, फिरदौस आशिक एवान ने गुरुवार को कहा कि हमने भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने के लिए CD की दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में भी ये कार्रवाई शुरू करने वाले है।

फिरदौस आशिक एवान ने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में कुछ दुकानों पर छापेमारी भी की और भारतीय फिल्मों की सीडी को जब्त कर लिया। इस बीच, पाकिस्तान Electronic Media Regulatory Authority ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क पर India के उत्पादों के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

Leave a Comment

x