Petrol Diesel की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

राष्ट्रीय राजधानी Delhi सहित देश के प्रमुख शहरों में Petrol Diesel Price में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। Petrol का दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर रहा। Diesel के दाम में शुक्रवार को पांच पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

लगातार हुई गिरावट के बाद शहर में Petrol का भाव पिछले तीन दिन से 71.94 रुपये प्रति लीटर की दर पर बना हुआ है। शहर में Diesel का रेट 64.77 रुपये प्रति लीटर है

Delhi से सटे नोएडा की बात करें तो शहर में Petrol Rate 73.86 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। अगर आप Diesel खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको 65.07 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।

गुरुग्राम में Petrol 72.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। Diesel के लिए आपको 64.18 रुपये की दर से पैसे खर्च करने होंगे। गाजियाबाद में Petrol का भाव 73.73 रुपये प्रति लीटर है, जबकि Diesel का भाव 64.94 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में Petrol 77.60 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। Diesel के लिए आपको 67.87 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। कोलकाता में Petrol का भाव 74.58 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं, Diesel का दाम 67.09 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Comment

x