Petrol Diesel के दाम में जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में Diesel का मूल्य Petrol की कीमत की तुलना में अधिक बना हुआ है। Delhi में Petrol 80.38 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, Diesel के लिए 80.40 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। अलग-अलग राज्यों में वैट की दर अलग-अलग होने की वजह से Petrol और Diesel के दाम में अंतर देखने को मिलता है।

Covid-19 महामारी की वजह से लागू Lockdown के समय तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 82 दिन तक Petrol और Diesel के दाम में किसी तरह की फेरबदल नहीं की थी। इन कंपनियों ने सात जून से कीमतों में बदलाव दोबारा शुरू किया था।

Maharashtra की राजधानी Mumbai में Petrol की कीमत 87.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह शहर में Diesel की कीमत 78.71 रुपये पर पहुंच गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में Petrol की कीमत शनिवार को 82.05 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई। शहर में Diesel का दाम 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में Petrol 83.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में एक लीटर Diesel खरीदने के लिए आपको 77.61 रुपये खर्च करने होंगे।

Delhi से सटे नोएडा में Petrol की कीमत 81.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। Diesel का दाम 72.48 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। गुड़गांव में Petrol की कीमत 78.59 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। शहर में एक लीटर Diesel का भाव 72.66 रुपये पर है। गाजियाबाद में Petrol की कीमत 80.91 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, Diesel का भाव 72.32 रुपये पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *