नई दिल्ली

PM Modi के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दी कंगना ने बधाई

Above Article

देश के PM Modi का आज यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस खास मौके पर आमजन से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

उन्होंने Twitrer Account पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे पीएम मिले हैं।

वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझसे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। हम जब भी दो-तीन बार मिले हैं तो फोटोज के लिए मिले हैं।

यह देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि कई सारी आवाजें हैं, कई सारे शोर हैं, जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हों, इतना अपमान किया जाता हो, खासकर किसी PM को तो शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और गलत बातें बोलता होगा।’

कंगना ने आगे कहा, ‘मगर आप जानते हैं कि ऐसे बहुत कम लोग हैं। यह सिर्फ एक प्रोपगेंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता इतना सम्मान, इतनी भक्ति और इतना प्रेम किसी प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।’

‘बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वे करोड़ों भारतीय जो Social Media पर नहीं हैं जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं।

मैं यही कहना चाहती हूं कि वे सभी आज आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र के लिए। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे  PM मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button