Salman Khan को ही नहीं, Katrina Kaif को भी फायदा Bharat के कारण

Film Bharat Box Office पर लगातार कमाई के नए मानक स्थापित कर रही हैं लेकिन इसका फायदा Salman Khan के अलावा Katrina Kaif को भी हो रहा हैl एक Film कलाकार के तौर पर Film बाजार में उनकी विश्वसनीयता बढ़ी हैंl इसके पीछे कारण यह है कि Film Bharat में Salman Khan के अलावा उनकी भूमिका भी सराही गई थी और Film ने Release के पहले हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपए कमा लिए थेl

Salman Khan की Bharat Box Offfice पर लगातार नए Record बना रही हैंl इस Film ने Gully Boy और Manikarnika: The Queen of Jhansi जैसी फिल्मों के Collection को ध्वस्त कर दिया है और यह Katrina Kaif की Film कमाई के मामले में Thugs of Hindustan को भी पीछे छोड़ सकती हैं और उनकी अब तक की पांचवी सबसे बड़ी Film बन सकती हैl

इस Film के लिए पहली पसंद Katrina Kaif नहीं बल्कि Priyanka Chopra थी लेकिन Priyanka के पीछे हटने पर Katrina ने इस Film में काम करने का निर्णय लियाl इस बारे में बताते हुए Katrina Kaif कहती है,’ Salman Khan या अली अब्बास जफर के कारण मैं इस Film में नहीं हूंl मैंने पूरी स्क्रिप्ट 3 घंटे में पढ़ी और Film में काम करने के लिए हां कह दियाl इस पर मेरी Salman Khan से कोई बात नहीं हुईl हम सीधे सेट पर मिले थेl’

Leave a Comment

x