Sara Ali Khan ने शादी का बताया प्लान, इनसे थोड़े दिन के लिए भी होती हैं दूर तो आती है बहुत याद

Sara Ali Khan ने पिछले साल Bollywood में धमाकेदार Entry की थी। उनकी एक ही महीने में लगातार दो Film Release हुई थी। पिछले साल December में उनकी पहली Film केदारनाथ और दूसरी Film सिंबा Release हुई थी। सिंबा में सारा के अभिनय को खूब सराहा गया था। सारा की Film के साथ-साथ उनकी Marriage की बातें भी होती रही हैं और हमेशा से सारा ने इससे जुड़े सवालों का खुलकर जवाब भी दिया है। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में अपनी Marriage को लेकर कई राज खोले हैं।

Sara Ali Khan पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ खबरें उनकी Film Love आज कल 2 को लेकर है वहीं दूसरी तरफ वे कार्तिक आर्यन से Affair को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों इस Film में साथ काम कर रहे हैं और कुछ समय पहले सारा ने करण जौहर के शो पर बोला भी था कि उन्हें कार्तिक पसंद हैं।

रणवीर सिंह ने एक कार्यक्रम में सारा और कार्तिक को मिलवाया था। इसका Video Social Media पर खूब Viral भी हुआ था। लेकिन अब सारा ने अपनी Marriage को लेकर कई राज खोले हैं। सारा हमेशा से ज्यादातर बातचीत में यह कहती आईं हैं कि वे अपनी मां अमृता सिंह से काफी करीब हैं। एक बातचीत में Sara ने कहा ‘मेरा मां के साथ पूरी Life रहने का इरादा है।

मैं उनसे जब ये बात कहती हूं तो वह परेशान हो जाती है क्योंकि उनके पास मेरी marriage की पूरी योजना है। वे मेरे साथ भी आ सकती हैं। नहीं, इसमें क्या समस्या है? मैं उनके साथ बाहर घूमना पसंद करती हूं और जब वे मुझसे थोड़े दिन के लिए भी दूर हो जाती हैं मैं उन्हें बहुत याद करती हूं’।

Leave a Comment

x