Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen ने इस टीवी Actress से की शादी

Miss Universe का ख़िताब जीत चुकी Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen ने टीवी कलाकार Charu Asopa से Marriage कर ली हैl Charu Asopa ने Career की शुरुआत साल 2009 में आए धारावाहिक ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से की थी। वही राजीव सेन पेशे से मॉडल हैं और फिल्म अभिनेत्री कृति सनन की बहन नुपुर सनन को Date कर चुके हैंl वही Charu Asopa को-एक्टर नीरज मालवीय को Date कर चुकी हैं लेकिन अब दोनों ने पुराने रिश्तों को पीछे छोड़ एक दूसरे का हाथ थाम लिया हैl

Charu Asopa को Television Industry में 10 वर्ष हो गए हैं। Charu Asopa ने इसके बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बाल वीर’ जैसे सीरियल में काम किया था। उन्हें पहचान ‘मेरे अंगने में’ सीरियल से मिली थी। इसी धारावाहिक के को-एक्टर नीरज मालवीय के साथ उनके रिश्ते की खबरें आई थी।

Mere Angne Mein सीरियल में Charu Asopa और नीरज मालवीय ने भाई-बहन का रोल निभाया था। इन दोनों ने साल 2016 में सगाई कर ली थी और दोनों वर्ष 2017 में Marriage करने वाले थेl दोनों का Breakup हो गया।

Sushmita Sen का भाई राजीव सेन पेशे से मॉडल है और उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह जल्द ही Bollywood में डेब्यू कर सकते हैं। सुष्मिता सेन ने उनके BF रोहमन शॉल, राजीव और Charu Asopa के साथ एक तस्वीर साझा की थी। राजीव सेन और Charu Asopa की Marriage की तस्वीरें Social Media पर Viral हो रही हैं। रहते हैं।

Leave a Comment

x