Traffic Police अक्सर छिप कर क्यों चालान काटती है जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली

गाड़ी चलाते समय हम तीन चीजों का सामना बिल्कुल नहीं करना चाहते हैं। इनमें सड़क हादसा, गाड़ी का करीब होना और तीसरा अचानक से Traffic Police के सामने आना शामिल है। अब जरा सोचिए कि आप गाड़ी चलाते हुए कहीं जा रहे हैं।

ऐसे में अचानक किसी पेड़ या खंबे के पीछे से Traffic Police आपके सामने आ जाए, तो आपका क्या हाल होगा? ये कोई कल्पना नहीं बल्कि, हकीकत है जिसका ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी सामना जरूर किया होगा। ऐसे में Traffic Police छिप कर वाहनों का चालान क्यों काटती है इसका जवाब एक RTI से मिला है।

Delhi High Court के वकील बिजेंद्र प्रताप कुमार ने RTI के जरिए एक सवाल पूछा था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या पेड़, झाड़ी या फिर किसी दीवार के पीछे छिप कर चालान काटना किसी तरह का कोई नियम या आदेश है।

इस पर Joint Police Commissioner संदीप गोयल ने कहा है कि ऐसा पाया गया है कि जिस भी ट्रैफिक जोनल ऑफिसर या फिर हवलदार को Red Light पर तैनात किया जाता है, वह खुद को सड़क के किनारे किसी पेड़ या दूसरी चीज के पीछे छुपा लेता है। ऐसा करने का मकसद नियमों को तोड़ने वाले को अचानक पकड़ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *