टेक्नॉलॉजी

Whatsapp पर ऐसे करें बिना लिखे टाइप और भेजें मैसेज, देखे पूरी खबर

Above Article

दुनियाभर में अरबों लोग इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है दिन भर में असीमित मैसेजेस भेजे जाते होंगे। टाइप करके तो हर कोई मैसेज भेज सकता है।

आज हम आपको बिना टाइप किए ही व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं। आप इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं, किसी भी दूसरी एप के लिए कर सकते हैं, जिसमें आपको टाइप करने की जरूरत हो।

यह फीचर आपकी आवाज पर काम करता है। यानी आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, आपको बस वह बोलना होगा और हू-ब-हू मैसेज टाइप हो जाएगा। मैसेज टाइप हो जाने के बाद आपको बस सेंड बटन दबाना होगा। यहां सबसे अहम रोल आपके फोन के कीबोर्ड का है।

उदाहरण के लिए हमारे पास सैमसंग फोन है और उसमें सैमसंग कीबोर्ड का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से google indic keyboard डाउनलोड कर सकते हैं, जो हिन्दी भी सपोर्ट करता है।

ऐसे करें बिना लिखे टाइप और भेजें मैसेज
1. इसके लिए व्हाट्सएप खोलें और उस चैट पर जाएं जिन्हें आपको मैसेज भेजना है।
2. अब मैसेज लिखने के लिए कीबोर्ड खोलें। अधिकतर कीबोर्ड में ऊपर की तरफ एक माइक (Mic) का साइन बना होता है। इसे टैप करें।
3. ध्यान रहे कि व्हाट्एप पर वॉइस मैसेज भेजने के लिए भी माइक बना होता है। आपके उसका इस्तेमाल नहीं करना।
4. अब आपके सामने एक माइक शुरू हो जाएगा और आपसे बोलने के लिए (Try to Say Something) कहा जाएगा।

5. आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वह बोल दें। जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दें।
6. खास बात है कि इन दिनों अधिकतर कीबोर्ड इंग्लिश के साथ हिन्दी भी सपोर्ट करते हैं।
7. उदाहरण के लिए हमने बोला- आप कैसे हैं। (Aap Kaise Hai)
8. आपने जो भी बोला है वह टाइप हो जाएगा। अब बस आपको सेंड का बटन दबाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button