WhatsApp पर जल्द ही आने वाला है ये नया फीचर,इस तरह करेगा काम

टेक्नॉलॉजी

इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स एक ही WhatsApp अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

लगातार इससे जुड़ी डीटेल्स सामने आती रहती हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट में Multi-Device Support की टेस्टिंग के बारे में नई जानकारी मिली है।

WhatsApp टेस्टिंग कर रहा है कि जब यह फीचर इनेबल किया जाएगा तो WhatsApp कॉलिंग किस तरह काम करेगी। अलग-अलग डिवाइस पर कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग पिछले हफ्ते से की जा रही है।

इसका सीधा मतलब है कि कंपनी फीचर पर तेजी से काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।

मेन डिवाइस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए इस फीचर का टेस्टिंग कर रही है।

पुरानी कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर WhatsApp के Linked Devices सेक्शन में मिलेगा। नई डिवाइस जोड़ने के लिए यूजर्स को यहां Link a New Device ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इस फीचर को इनेबल या डिसेबल के लिए एक टॉगल बटन भी दिया जाएगा। साथ ही यहीं आपको कनेक्टेड डिवाइस की एक लिस्ट भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *