विश्व सर्प दिवस के मौके पर कोलकाता के एक चिड़ियाघर से अच्छी खबर सामने आयी है। कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में बेहद दुर्लभ प्रजाति के एक Yellow Anaconda ने 11 बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के बाद से ही चिड़ियाघर में इन खूबसूरत सांप के बच्चों को विशेष देखरेख में रखा जा रहा है। जूलॉजिकल गार्डन प्रबंधन के अनुसार फिलहाल चिड़ियाघर बंद है, अनुमान है कि आने वाले समय में Anaconda के ये बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। जून 2019 में चार Anaconda को चिड़ियाघर में लाया गया था। इनमें दो नर और दो मादा Anaconda हैं। इनके साथ चार मोनोक्लेड कोबरा और चार बैंडेड क्रेट सांपों को भी मद्रास के स्नेक पार्क से अलीपुर चिड़ियाघर में लाया गया था। तब से ये बेहद दुर्लभ प्रजाति के सांप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्हें यहां विशेष देखरेख में रखा जा रहा है। गुरुवार को विश्व सर्प दिवस के मौके पर Anaconda के इन नवजात बच्चों की जानकारी सामने आई है, जो एक दिन पहले बुधवार को ही जन्में हैं। मालूम हो कि Anaconda, सांपों की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है। इनका विशाल आकार लोगों को अचंभित करता है। सामान्यतः ये दुर्लभ सांप दक्षिणी America के ऐमजॉन जंगलों में ही पाए जाते हैं। कोलाकात चिड़ियाघर में इन सांपों को लाने से पहले विशेष तौर पर कृत्रिम वर्षा वन तैयार किया गया, ताकि ऐनाकोंडा को उसके अनुकूल वातावरण मिल सके। चिड़ियाघर के प्रमुख अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि Anaconda के बच्चों को लेकर पूरे प्राणि उद्यान में उत्साह का माहौल है। वेटनरी डॉक्टर्स लगातार इन नवजात Anaconda का ध्यान रख रहे हैं। उम्मीद है कि चिड़ियाघर खुलने के बाद ये नवजात सांप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इनकी वजह से जू में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। विनोद कुमार यादव के अनुसार अलीपुर प्राणि उद्यान, अब लोग देश के अन्य चिड़ियाघरों के साथ कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए काम करेगा। कुछ सांपों को राज्य के अन्य चिड़ियाघरों में स्थानांतरित किया जाएगा।