कार के भीतर भी पहनना होगा मास्क, वरना देना होगा 500 रुपये फाइन

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कार के भीतर भी मास्क पहनना होगा। ऐसा नहीं करने पर चालान कटने के साथ ही वाहन चालक को हिरासत में लेने की भी कार्रवाई की जा सकता है।  दिल्ली पुलिस कार में मास्क न पहनने वालों के 500 रुपये का चालान काट रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, निजी कार के भीतर भी बिना मास्क के चलने से एसी की वजह से बाहर कोरोना का खतरा है। इसमें साफ कहा गया है कि मास्क की जगह रुमाल मान्य नहीं होगा। यदि कार में एक व्यक्ति भी है तो भी मास्क लगाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो चालान होगा।

कोरोना संक्रमण जिसके बारे में वैज्ञानिक और डॉक्टर पता लगाने जुटे हुए हैं। यह वायरस कब, कैसे, किसे हो जाए, कुछ नहीं पता। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं, जिसमें मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। दिल्ली सरकार नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस और एसडीएम को चालान करने का अधिकार दिया हुआ है। ऐसे में पुलिसकर्मी चील की तरह ऐसे वाहन चालकों पर निगाह गढ़ाए हुए हैं जो बिना मास्क वाहन चला रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर बैरिकेड लगाए हुए हैं। जैसे ही कोई बिना मास्क के नजर आता, पुलिसकर्मी तुरंत उसपर झपट्टा मारते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *