देश मे कोरोना के 95 हजार से ज्यादा केस आए सामने

उत्तर प्रदेश

देश में Coronavirus के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीचे 24 घंटों के दौरान 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,172 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

Corona के एक्टीव मामलों से पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या करीब चार गुना हो गई हैं। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 78 फीसद पर पहुंच गया है।

यह दर्शाता है कि देश में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। Maharastra, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, UP और तमिलनाडु में 61 फीसद सक्रिय मामले हैं।

देश में Corona virus के 96,735 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही Corona संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 65 हजार 864 हो गया है। इसमें से 34 लाख 71 हजार 84 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव मामले हैं। इस महामारी से अब तक 74,935 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें बुधवार को हुई 1,107 मौतें भी शामिल हैं।

बुधवार को 11 लाख 29 हजार 756 नमूनों की जांच की गई। भारत उन देशों में शामिल हैं, जहां एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट हो रहे हैं। Corona संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 5 करोड़ 29 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हर हफ्ते ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी जुलाई के मुकाबले तीन गुना बढ़ गई है। जुलाई के तीसरे हफ्ते में कुल 1.53 लाख मरीज ठीक हुए थे, जिनकी संख्या सितंबर के पहले सप्ताह में बढ़कर 4.84 लाख से अधिक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *