बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के लिए स्पेशल बसें चलाने का लिया गया फैसला

लखनऊ

बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर परिवहन निगम ने 1 से 6 अगस्त तक अतिरिक्त और स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है। Lucknow में 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। ड्राइवर, कंडक्टर के साथ यात्री बिना मास्क के बस से सफर नहीं कर सकेंगे।

पहले अतिरिक्त बसों का संचालन 29 जुलाई से 5 अगस्त के बीच होना था लेकिन जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए इसके समय में परिवर्तन किया गया है। प्रदेश भर में निगम की छह हजार बसें पहले से ही प्रतिदिन चल रही हैं। त्योहार के चलते प्रदेश में 3200 अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं। राजधानी के चारों बस अड्डों से 70 एसी बसें भी चलेंगी।

बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार पर जागरूकता-अभियान-में-दो-गज/ यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और मोबाइल नंबर 9415049606 जारी किया है। यात्री किसी प्रकार की सहायता के लिए इन पर 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *