चुनाव से पहले साजिशों का हुआ पर्दाफाश

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब का माहौल बिगड़ने के लिए बब्बर खालसा की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब के स्पेशल ऑपरेशन सेल ने रविवार के मोहाली फेज-6 स्थित दारा स्टूडियो के पास से गिरफ्तार किया है।

वे यूरोप में बैठे अपने आका के हुक्म पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके निशाने पर हिंदू नेताओं के अलावा बेअदबी के आरोपी और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी थे।
स्पेशल ऑपरेशन सेल के एआईजी वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को एक आतंकी मॉडयूल की धरपकड़ में कामयाबी मिली है। आतंकियों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी चंडीगढ़, करमजीत सिंह निवासी संगरुर, हरविंदर सिंह निवासी पंचकूला सुल्तान सिंह निवासी कुरुक्षेत्र के तौर पर हुई है।

कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े इन आतंकियों का इरादा चुनावी माहौल में राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाना था। इनके तार कश्मीर के आतंकवादी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले भी वे वारदात को अंजाम देने के लिए फंड जुटाने में लगे थे।

उनके पास से 32 बोर की पिस्टल, मैगजीन, 4 कारतूस के अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 15 लेटर पैड बरामद हुए हैं। मोहाली के स्पेशल ऑपरेशन सेल के थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *