गंभीर बीमारी से जूझ रहे इस अभिनेता ने किया बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार

ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में हैं और किसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं, मगर इस बीच वो सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहते हैं और इसके ज़रिए देश-दुनिया के बारे में फ़ैंस से इंटरेक्शन करते रहते हैं। देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है और बॉलीवुड इसको लेकर काफ़ी सक्रिय है। दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर भी देश में हो रही चुनावी हलचल से दूर नहीं हैं और उन्होंने एक बीजेपी नेता के समर्थन में ट्वीट किया है।

ऋषि का यह ट्वीट बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा के पक्ष में आया है। ऋषि ने लिखा है, आने वाले चुनावों के लिए अपने मित्र संबित पात्रा की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं। ग़ौरतलब है कि ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्विटर एकाउंट के ज़रिए अहम मुद्दों पर बोलते रहे हैं, जिसके लिए कभी उन्हें सराहा जाता रहा है तो कभी उनकी खिंचाई भी की जाती है। मगर, ऋषि अपनी बात बेबाकी से कहना नहीं छोड़ते।

ऋषि पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में हैं। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा तो नहीं किया है, मगर शारीरिक रूप से वो काफ़ी कमज़ोर हो गये हैं। उनके चेहरे पर पहले जैसी चमक नहीं रही है, मगर तस्वीरों में उनकी मुस्कुराहट से अंदाज़ा हो जाता है कि उनके हौसले में कोई कमी नहीं आयी है और जिस अंदाज़ के लिए वो जाने जाते हैं, वो अभी भी बरकरार है। ऋषि ने बॉलीवुड में बतौर रोमांटिक हीरो एक लंबी पारी खेली है।

पिछले कुछ वक़्त से उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर प्रभावित किया। ऋषि 2018 में ‘102 नॉट आउट’ और ‘मुल्क’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर नज़र आये थे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की ‘राजमा चावल’ में भी उन्होंने लीड रोल निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *