आतंक से परेशान है यह देश, कर्रवाई में 99 की मौत

अफगानिस्तान लंबे अर्से से आतंकवादियों से संघर्ष लड़ाई करता आ रहा है। तालिबानी आतंकियों से यह देश बेहद परेशान रहा है। कई बार सुरक्षा बल और तालिबानी आतंकी आमने सामने हो चुके हैं। शनिवार से एक बार फिर आतंकियों और अफगानिस्तान के सुरक्षा बल के बीच संघर्ष शुरू हो चुका है।

अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान के खिलाफ चल रही सैन्य कार्रवाई में अब तक 99 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में 12 सैनिक शहीद और 24 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी साझा की।

बदगीस के बाला मुरगाब शहर के करीब तालिबान ने 4 अप्रैल से सुरक्षाकर्मियों के कई ठिकानों पर कब्जा जमा रखा था। यहां से वे सुरक्षा चेकपोस्ट पर लगातार हमले कर रहे थे। सेना ने जब आतंकियों को खदेड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की तो उन्होंने रिहायशी इलाकों की आड़ लेकर हमले किए, जिसके चलते सेना को पीछे हटना पड़ गया था।

इसके बाद अफगान सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन फौज ने हवाई हमले कर आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी। तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे होने की वजह से बाला मुरगाब जिला सामरिक रूप से काफी महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *