पश्चिम बंगाल में इस पार्टी ने किया 30 सीटें जीतने का दावा, विरोधी बोले उन्हें देखने दें सपने

पश्चिम बंगाल में भाजपा के जीत के दावे पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि वो राज्य में 42 में से 30 सीटें जीतेगी। वहीं भाजपा के कुछ लोग ये कह रहे हैं कि वो 50 सीटें जीत जाएंगे। उन्हें पता ही नहीं है कि राज्य में कितनी सीटें है। उन्हें सपने देखने दें बंगाल के लोग ममता बनर्जी और टीएमसी के साथ हैं। अब मई 23 को ही पता चलेगा कि ये लोग कहां छिपेंगे।

बता दें कि हाल ही में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि वो पश्चिम बंगाल में 42 में से 30 सीटें जीतेंगे। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि हम राज्य में 23 सीटें जीत सकते हैं। फिलहाल, राज्य में टीएमसी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है, तो ऐसे में बहुत संभव है कि हम 30 सीटें जीत सकते हैं।

 

इस दिन होगें मतदान

पहला चरण (11 अप्रैल) – अलीपुरद्वार, कूचबिहार

दूसरा चरण  (18 अप्रैल) – दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, रायगंज

तीसरा चरण  (23 अप्रैल) – बलूरघाट, जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मुर्शिदाबाद

चौथा चरण (29 अप्रैल) – आसनसोल, बहरामपुर, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान, बीरभूम, बोलपुर, कृष्णनगर, राणाघाट

पांचवा चरण (6 मई) – आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, हुगली, हावड़ा, श्रीरामपुर, उलूबेरिया

छठवां चरण (12 मई) – बांकुरा, विष्णुपुर, घाटल, झाड़ग्राम, कांथी, मेदिनीपुर, पुरुलिया, तामलुक

सातवां चरण (19 मई) – बारासात, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जादवपुर, जयनगर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *