शिया-सुन्नी उलमा से मिले भाजपा प्रत्याशी वोटरों को दिया संदेश

गृहमंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजधानी के सुन्नी व शिया समुदाय के प्रमुख उलमा से मुलाकात कर मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश की। इस दौरान उलमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हजरत अली और बजरंग बली पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई। उलमा ने कहा, इस बयान से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

राजनाथ की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात सियासी नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि राजनाथ ने इस मुलाकात को औपचारिक करार देते हुए इसे सियासत से अलग बताया।

गृहमंत्री सबसे पहले वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना आग रुही से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद नक्खास जाकर गृहमंत्री ने ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मुहम्मद अशफाक व प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात की।

यहां से गृहमंत्री ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली से मिलने चौक स्थित उनके आवास पहुंचे। करीब दस मिनट की इस मुलाकात में मौलाना ने गृहमंत्री को  मौलाना अहमद मियां फरंगी महली पर लिखी अपनी किताब भेंट की। यहां से गृहमंत्री का काफिला दुबग्गा स्थित एरा अस्पताल में भर्ती ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का हालचाल लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *