यूपी में सहीं साबित हो रहा Exit Poll

Lok Sabha Election Result के रुझान आने शुरू हो गए हैं। जिन राज्‍यों पर सभी की निगाह है उनमें सबसे ऊपर UP आता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां पर सूबे में BJP Government सरकार बनने के बाद Lok Sabha Election हुए हैं। Exit Poll में UP में BJP को विभिन्‍न सर्वों में BJP को 38 सीटों से लेकर 58 सीटें तक दी गई थीं। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 2-4 सीटें दी गई थीं। इसके अलावा BSP-SP गठबंधन को 13-28 सीटें और अन्‍यों को भी कुछ सीटें दी गई थीं।

वहीं अब सामने आ रहे शुरुआती रुझानों BJP 60 सीटों पर और BSP-SP गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस महज 2 सीट पर आगे है। शुरुआती रुझानों में अन्‍य फिलहाल कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। जहां तक Exit Poll और शुरुआती रुझानों की बात की जाए तो कहीं न कहीं यह सही दिखाई दे रहे हैं। यदि यही रुझान Result में तब्‍दील होते हैं तो यह कहा जा सकता है कि पिछले Election के मुकाबले BSP-SP ने इस बार साथ आकर अपनी स्थिति को पहले से बेहतर किया है। यदि बात की जाए कांग्रेस की तो बड़े बयानों और बातों के बावजूद उसको लोगों ने मैदान से बाहर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *