निजी अस्पताल का घिनौना कृत्य, पीलीभीत में मृत का हो रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के  पीलीभीत शहर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टरों का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां पर चिकित्सक लाश का इलाज करते रहे। इस बात का खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद यह मामला अस्पताल प्रशासन के गले की हड्डी बन चुका है।

बीते सात जून को पूरनपुर तहसील के गांव सिकराना के घायल राजू को उपचार के लिए पीलीभीत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारी रकम ऐंठने के बाद आठ जून को हायर सेंटर के लिए रेफर बना दिया गया। परन्तु वह दमतोंड चुका था।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट चौंकाने बाली थी। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने १२ से २४ घंटे पहले ही मौत होना दर्शाया है मृतक की पत्नी शारदा देवी ने डीएम और सीएम से शिकायत की है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम ने एसडीएम सदर को जांच सौंपी है।

डीएम का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इधर सीएमओ डा सीमा अग्रवाल ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच शुरू करा दी है। बताते हैं इस अस्पताल के ऐसे कारनामे आए दिन सुर्खियां बने रहते हैं।

रिपोर्टः मुकेश सक्सेना, यूपी सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *