ICE वाहनों को मिलेगा PM मोदी का सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि ICE आधारित ऑटोमोबाइल साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन EV और कम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भरोसा है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ऑटो डिमांड में जोरदार उछाल आएगा और जल्द ही मांग को बढ़ावा देने के लिए संभावित प्रोत्साहन पैकेज का संकेत मिलेगा, जो अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले होगा।

ऑटो इंडस्ट्री इन दिनों धीमी मांग की वजह से प्रोडक्शन में कटौती कर रही है और इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा Bosch जैसे बड़ी कम्पोनेंट्स निर्माता कंपनी भी इंडस्ट्री में मंदी के चलते उत्पादन में कटौती करने के लिए मजबूर हैं।

पीएम मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्रालयन ने इस संबंध में ऑटो इंडस्ट्री के साथ रचनात्मक बातचीत की है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट राजन वाधेरा भी पीएम मोदी के इस फैसले से खुश हैं और उन्होंने कहा, “पीएम मोदी द्वारा दिए गए ICE आधारित ऑटोमोबाइल साथ ही EV और कम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स को आश्वासन का उन्होंने स्वागत किया है।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *