आज सोनभद्र के उभ्भा पहुंचेंगे सीएम योगी,पढ़े पूरी खबर

CM Yogi Aditya Nath 2 महीने में दूसरी बार शुक्रवार को सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंचेंगे। CM के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। CM सुबह 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से सोनभद्र के मूर्तिया ग्राम्य पंचायत के उभ्भा गांव में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां सुबह 11 बजे वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही गांव में 281 लोगों में जमीन के पट्टा का प्रमाण पत्र तथा खतौनी का वितरण करेंगे।

17 जुलाई को उभ्भा में हुई 10 लोगों की गोली मारकर हत्या के बाद गरमाई राजनीति ने इस गांव को सुर्खियों में ला दिया था। CM Yogi  21 जुलाई को भी यहां आए थे। शुक्रवार को CM मृतक आश्रितों और घायलों को साढ़े 7-7 बीघे तथा अन्य लोगों को ढाई-ढाई बीधे जमीन का पट्टा वितरित करेंगे।

CM गांव में 292 लोगों को CM आवास का प्रमाण पत्र भी देंगे। CM द्वारा 12 PM आवास का प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी भी गुरुवार की शाम उभ्भा पहुंच गए। प्रभारी मंत्री ने DM और SP सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। CM के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *