मल्टीप्लेक्स में यात्री सफर से पहले देख सकेंगे पसंदीदा फिल्म

International Airport की तरह Lucknow के गोमतीनगर Railway Station को संवारने की कवायद तेज हो गई है। यहां बनने जा रहे मल्टीप्लेक्स में यात्री सफर से पहले पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे। इसके साथ ही Shopping Mall और होटल की सुविधा Station को विश्वस्तर का बनाएगी।

पीपीपी मॉडल के तहत इसके लिए बजट जुटाया जाने लगा है। इसी कड़ी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने Station की जमीन को 90 साल की लीज पर देने के आदेश दिए हैं। गोमतीनगर को विश्वस्तरीय Station बनाने से पहले रेलवे ने इसका बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है।

अब गोमतीनगर 5 प्लेटफार्मों का Station बन गया है, जबकि यहां तीन ट्रेनों की एक साथ नियमित जांच के लिए नई वाशिंग लाइन भी बन गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म एक की लंबाई भी बढ़ाई जाने लगी है। जल्द ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को गोमतीनगर शिफ्ट किया जाएगा।

मल्हौर से डालीगंज तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम भी शुरू हो गया है। अब पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनी को RLDA जमीन लीज पर बेचकर बजट उपलब्ध कराएगा। गोमतीनगर Station की जमीन पर RLDA और NBCC Shopping Mall बनाकर उसे बेचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *