रिकार्ड के बाद हुई छात्रा की मौंत

कानपुर: विश्व बालिका दिवस पर गुरूवार को विश्व रिकार्ड बनाने में शामिल छात्रा की बुखार से शुक्रवार  तड़के मौत होगई । जिला अस्पताल में इलाज चरने वाले डॉक्टर ने डायरिया के साथ तेज बुखार से मौंत की बात कही है। पिता का आरोप है कि आयोजन स्थल पर तेज धूप से बचाव व पानी के इंतजाम नहीं थे। जिला प्रशासन ने ऐसी किसी भी बदइंतजामी से इनकार किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर छात्रा की तबीयत ठीक थी, घर पर उसे तेज बुखार आया । जाआईसी मैदान में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए 11 हजार से भी ज्यादा छात्रा वहां एकत्रित थी। इनमें देहात कोतवाली के प्रगति नगर की सुप्रिया पुत्री नरेश चंद्र शर्मा भी थी। सुप्रिया आर्य कन्या इंटर कॉलेज पिहानी चुंगी में कक्षा नौ में पढ़ती थी। यहीं उसकी बहन प्रिया भी कक्षा 11 में पढ़ती है। पिता ने बताया कि कार्यक्रम के बाद सुप्रिया काफी देर तक घर नहीं आई तो वे उसे ढूढने निकले। सुप्रिया रास्ते में मिल गई। उस वक्त उसे तेज बुखार था। रात में करीब एक बजे उसे जिला अस्पताल ले गए । तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *