ईडी ने बंगलुरू में मारा छापा

नई दिल्लीः मानवाधिकारों के संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के बंगलुरू स्थित दो दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरूवार को छापा मार दिया।अधिकारियों ने बताया कि यह छापा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई है और एजेंसी  दास्तावेजों की खोजबीन कर रही थी।

अधिकारियों के अनुसार ईडी का मानना है कि फेमा नियमों का उल्लंघन करके एमनेस्टी इंटरनेशनल की ब्रिटिश शाखा और ब्रिटेन की कुछ अन्य संस्थाएं व्यावसायिक माध्यमों से एमनेस्टी इंडिया को पैसे भेजती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 36 करोड़ रुपये राशि शामिल है, जो एमनेस्टी इंडिया को मई 2014 से अगस्त 2016 के बीच मिली। ईडी की यह कार्रवाई पर्यावरण पर काम करने वाले एनजीओ ग्रीनपार्क और उससे जुड़े अन्य संगठनों के बंगलुरु दफ्तर पर छापेमारी के दो हफ्ते बाद की गई है। ग्रीनपीस पर छापेमारी की कार्रवाई में ईडी ने उसके सभी खातों को फ्रीज कर दिया था।हॉलांकि ग्रीनपीस ने विदेशी सहयोग प्राप्त करने के आरोपों से इनकार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *