नई दिल्ली: सीबीआई आलोक वर्मा को राफेल मामले से दूर करने पर कांग्रेस पार्टी ने इनका साथ देते हुए कहा है कि आलोक वर्मा को लाया जाए नहीं तो हम देशभर के सभी सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बात का जिक्र ट्वीट कर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज दिल्ली के सीजीओ परिसर में सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। हम लोग सीबीआई को राफेल मामले की जांच से हटाने के पीएम के प्रयास पर धरना देंगे। मैं सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व करूंगा।कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस ले और प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेते हुए देश से माफी भी मांगे। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि देशभर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर भाजपा सरकार के गलत व्यवहार पर धरना दिया जाएगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे, वहीं राज्य स्तर के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में धरने की अगुवाई करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *