नोटबंदी को लेकर मायवती ने बीजेपी पर साधा निशाना

बसपा पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने नोटबंदी को छल बताते हुए बीजेपी को जनता से माफी मांगने को कहा है मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में 500 तथा 1 हजार रूपए के नोट बंद करने से जो-जो फायदे देश की सवा सौ करोड़ जनता को गिनाए थे, 2 साल बीत जाने के बाद भी उसमें से एक भी नहीं मिला। नोटबंदी से देश की जनता परेशान रही और आज तक इससे उभर नहीं पाई है।

इसके लिए देश की जनता से बीजेपी सरकार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा आपाधापी में देश की जनता पर जबर्दस्ती थोपे गए‘‘नोटबन्दी‘’की आर्थिक इमरजेन्सी से वह कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है जिसका दावा सरकार ने इसको लागू करते समय किया था। बीजेपी की देश में पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी।

लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी। इस सरकार को हमेशा वादाखिलाफी की सरकार के रूप में याद किया जाएगा। नोटबन्दी से सर्वसमाज के तमाम मेहनतकश एवं ईमानदार लोगों की कमर तोड़ दी है। बीजेपी एण्ड कंपनी के तमाम चहेतों ने इसी बहाने अपने-अपने काले धन को विभिन्न उपायों के माध्यम से बैंकों में जमा करके उसे सफेद कर लिया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने भी पार्टी के तौर पर देशभर में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *