कड़े मुकाबले के साथ परीक्षा में बैठेंगे अभ्यार्थी

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 6 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा में कड़ा मुकाबला होगा। 16 दिसंबर की शाम तक 3 लाख 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है जबकि 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क भी जमा हो गया है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर 6 दिसंबर से पंजीकरण कराने का सिलसिला शुरू हुआ था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 20 दिंसबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए जाएंगे। अधिकारियों ने करीब चार लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *