Advertisement

दावों का हुआ पर्दाफाश……हालात से बेखबर है सरकार

Advertisement

एक तरफ जहा स्वाइन फ्लू डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां अपनी जड़े फैला रही है। वहीं पर उनको पनाह देने वाले हम लोग उनका स्वागत कर रहे है। ऐसा ही एक मामला तुलसियां पुरवा तिराहा तौधकपुर रोड नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर नगर का प्रकाश में आया है जोकि सारे सरकारी दावों की पोल खोलता है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को अंगूठा दिखाता है।

Advertisement

 

मामला यह है कि विगत कई वर्षों से तुलसियां पुरवा तिराहे पर पौलीथीन धुलाई और कटाई का अवैध कारखाना चल  रहा है। धुलाई से निकलने वाला दूषित कैमिकल युक्त गंध युक्त खुला बहाते है। जिसका भराव किसी दूसरी जगह नहीं बल्कि वहीं आस पास ही इकट्ठा होता है।

Advertisement

पानी इतना प्रदूषित है कि आस-पास के पेड़-पौधे सूखा दे रहा है। कुछ खेतों में तो फसल भी नहीं हो रही है। यहीं नहीं गंदी बेकार पौलीथीन उनके द्वारा प्रतिदिन जलाई जा रही है। जिससे निकला धुआं हमारे शरीर के भीतर जहर के रूप में प्रवेश कर रहा है। जिस पर किसी सरकारी तंत्र की नजर नहीं है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement