अगर सत्ता में आए ये नेता तो कराएंगे जयललिता की मौत की जांच

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद पहला काम यह करेगी कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए जांच कराएगी और इसमें संलिप्त लोगों को जेल भेजेगी। स्टालिन ने कहा कि पूरी घटना की गहन जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

उन्होंने उत्साहित होके कहा, ”द्रमुक अगर सत्ता में आती है तो रहस्यों को सुलझाने का प्रयास करेगी। इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।” जयललिता का मृत्यु पांच दिसम्बर 2016 को हुई थी। 22 सितम्बर से ही उन्हें संक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें रहीं और करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला।

षण्मुगसुंदरम में पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए स्टालिन ने कहा, ”यह द्रमुक या इसके गठबंधन सहयोगियों के लाभ के लिए नहीं किया जाएगा बल्कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और उनके बलिदान को देखते हुए ऐसा किया जाएगा।”

चुनाव आयोग ने बीते 10 मार्च को लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित दिया है। इसके तहत सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था।

पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई। जो कि 23 मई को मतगणना के बाद 27 मई को पूरी होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 19 मार्च को अधिसूचना जारी हो गई। जबकि तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान की अधिसूचना 28 मार्च को जारी हुई।

इसी तरह चौथे चरण  में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये दो अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई। पांचवें चरण  में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को होने वाले मतदान के लिये दस अप्रैल को, छठे चरण  में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिये 16 अप्रैल को और सातवें ल अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *