नए घोषणा पत्र से यूपी की जनता को मनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तरफ भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर आरोप लगाया तो दूसरी तरफ अपने नए घोषणा पत्र का एलान किया। राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने नए घोषणा पत्र से उत्तर प्रदेश में रूठों को मनाने और लुभाएंगे। इसमें शिक्षामित्रों समेत यहां के अस्थायी कार्मिकों और किसानों की स्थानीय समस्याओं से संबंधित ठोस आश्वासन होंगे। इस घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा चुका है। एक-दो दिन में जारी होने की पूरी उम्मीद है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवकों, पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती, आशा वर्कर्स, रसोइयों, जनसेवा केंद्र के कर्मियों, आधुनिक मदरसा शिक्षकों और शिक्षा प्रेरकों के संगठनों के लोगों की पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से खास मुलाकात करवाई थी।

बाढ़ पीड़ित और बंद चीनी मिलों से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका ने न सिर्फ उनकी बात सुनी बल्कि उन्हे उस परेशानी से निकालने का आश्वासन भी दिया। मीडिया ने बताया कि प्रिंयका बोली की हम आपकी आवाज को ऊपर उठाने में पूरी मदद करेगें। कांग्रेस उनकी मांगों को घोषणापत्र में शामिल करेगी।

लेकिन, जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो उसमें सिर्फ राज्य सरकार से बात करने और समस्या के निदान के लिए ‘हरसंभव प्रयास’ करने का वादा ही मिला। इससे इन संगठनों से जुड़े लोगों ने दूसरी ओर रुख करना शुरू कर दिया। फर्रुखाबाद में तो शिक्षामित्रों के संगठनों ने कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से साफ-साफ कह भी दिया।

शिक्षामित्र संगठन के नेता अनिल यादव कहते हैं कि सलमान खुर्शीद ने फोन करके उनके संगठन के फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष मनोज यादव को बुलाकर बात की। कहा कि जल्द ही कांग्रेस एक और प्रदेशस्तरीय घोषणापत्र लाने जा रही है, जिसमें शिक्षामित्र समेत यूपी स्तर के सभी प्रमुख मुद्दे रहेंगे। कांग्रेस ने किसानों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भी समुचित कदम उठाने का वादा किया था, लेकिन घोषणापत्र में इस समस्या को भी स्थान नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *