भारी तबाही सैकड़ो लोगो नें ली, राहत शिविरों में शरण

Tripura में शुक्रवार से बारिश और आंधी की वजह से बेघर हुए कम से कम 739 लोगों ने राज्य के राहत शिविरों में शरण ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी के भी हताहत की खबर नहीं है।

राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख सरत दास ने पीटीआई-भाषा को बताया, ” उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटी और धलाई जिले प्रभावित हुए हैं। राज्य आपदा अभियान केंद्र ने एक Report में बताया कि राहत शिविरों में शरण लेने वाले 739 लोगों में से 358 व्यक्ति उनाकोटी जिले और 381 व्यक्ति उत्तरी त्रिपुरा जिले से हैं।

भारी बारिश की वजह से 1,039 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने कुल 40 नावों को प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने में लगाया गया।

दास ने कहा, ” राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स भी राहत अभियान में शामिल हुए हैं। उनकोटी जिले में शनिवार दोपहर में मनु नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *