जून की इस तारीख में आएगी DU की पहली Cut Off

Delhi University की तरफ से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी होने वाली  Cut Off का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। पहली कटऑफ 20 जून को जबकि आखिरी Cut Off 9 July को जारी होगी। हर Cut Off के बाद आवेदकों को दाखिले के लिए तीन दिन का समय मिलेगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान Cut Off समाप्ति वाले दिन के अगले दिन दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा।

DU की ओर से इस साल सांध्य कॉलेजों को भी सुबह की पाली में ही दाखिला करने का निर्देश दिया गया है। डीयू के अधिकारियों का कहना है कि इससे एक तो आवेदकों और उनके अभिभावकों को कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही इससे अगली Cut Off आने में भी देरी की संभावना कम रहेगी। दाखिले के समय आवेदकों को मूल दस्तावेज कॉलेज ले जाना अनिवार्य है।
Online जांच के बाद यह दस्तावेज उसी समय छात्रों को वापस कर दिए जाएंगे। जिन दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन करना संभव नहीं है, उनके सत्यापन के लिए आवेदकों को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के एक सप्ताह बाद दस्तावेज कॉलेज में लाने होंगे।

Cut Off की निर्धारित तारीखें

  • पहली Cut Off 20 जून को आएगी। इसके आधार पर 20 से 22 जून तक दाखिले होंगे।
  • दूसरी Cut Off 25 जून को आएगी और इसके आधार पर 27 जून तक प्रवेश होंगे।
  • तीसरी Cut Off 29 जून को जारी की जाएगी। इसके आधार पर 2 जुलाई तक रविवार को छोड़कर दाखिले लिए जा सकेंगे।
  • चौथी Cut Off 4 जुलाई को आएगी और इसके आधार पर 6 जुलाई तक प्रवेश होंगे।
  • पांचवीं Cut Off 9 जुलाई को जारी होगी और इसके आधार पर 11 जुलाई तक दाखिले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *