मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, बाद में आई गिरावट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Share Market की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। Bombay  Stock Exchange  का Sansax 52.05 अंको की बढ़त के साथ 39,581.77 पर खुला, Nation  Stock Exchange  का Nifty 21.45 अंक उछलकर 11,865.20 पर खुला। बाजार खुलने के वक्त Nifty के 50 शेयरों में से 15 कंपनियों के शेयर हरे रंग और 35 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान Sansex में करीब 200 अंको की गिरावट आई और यह 211.04 (0.53%) अंक नीचे गिरकर 39,318.68 पर कारोबार करते देखा गया जबकि, Nifty 34.25 (0.29%) अंक गिरकर 11,809.50 पर कारोबार करते देखा गया।

सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर Sansex 28.48 (0.07%) अंको की बढ़त के साथ 39,558.20 और Nifty 11.35 (0.10%) अंको की बढ़त के साथ 11,855.10 पर कारोबार करते पाए गए।

गुरुवार को Indian Share Market गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई की Sansex 553.82 अंक गिरकर 38592.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, Nifty भी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,843.75 पर बंद हुआ।

BSI पर vedanta limited, NTPC, इंफोसिस और SBI India के Shares में तेजी देखी गई। वहीं सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।

वहीं Nifty की बात करें तो यहां कोल इंडिया, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीस के शेयरों में तेजी रही। जबकि गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और SBI India के Share में गिरावट रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *