400 मिलियन डाउनलोड पार पहुंचा ये गेम

PUBG Mobile ने हाल ही में अपना नया Update 0.13.0 Roll-Out किया है। इस Update के साथ Game में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। PUBG Mobile ने अब नया डेथमैच मोड और Godzilla थीम रिलीज की जा चुकी है। नए अपडेट को लेकर उत्साह के चलते गेम ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। यह माइलस्टोन चीन के बाहर एंड्रॉइड और आईओएस पर 400 मिलियन डाउनलोड पूरे कर लेने का है।

PUBG Mobile के 200 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के 6 महीने से भी कम समय में 400 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार हो गया है। PUBG के पूरी दुनिया में 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। FT की रिपोर्ट के अनुसार, PUBG ने पिछले महीने 146$ मिलियन का रेवन्यू कमाया है। इसके बाद यह गेम दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक एनालिस्ट रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Mobile दुनिअय का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है। इसने Honor Of Kings को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां प्ले स्टोर और ऐप स्टोर का कुल रेवन्यू $76 मिलियन आया है। वहीं, एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के अनुसार, बाकी का रेवन्यू गेम के चीनी वर्जन Game For Peace से आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *