Gorakhpur में एक और टोल शुरू, भारत से नेपाल जाना हुआ महंगा

Gorakhpur के रास्‍ते सड़क मार्ग से Nepal जाना अब और महंगा हो गया है। पिछले माह गोरखपुर-सोनौली के बीच फोरलेन पर एक टोल प्‍लाजा शुरू हुआ था, अब इस मार्ग पर एक और टोल प्‍लाजा शुरू हो गया है। गोरखपुर से सोनौली तक अब सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों दो स्‍थानों पर Toll Tax देना होगा।

गोरखपुर-सोनौली Nation-Way पर स्थित छपवा में बने टोल प्लाजा पर रविवार से वाहनों से टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। टोल प्लाजा का शुभारंभ NHI के परियोजना प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। छपवा टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को भी छूट का कोई प्रावधान नहीं है। नौतनवा के छपवा में टोल प्लाजा से वसूली का प्रावधान किया गया है।

वाहन मालिकों को प्रतिदिन 30 रुपये से 185 रुपये का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा। टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन या हल्के वाहनों से सिंगल यात्रा पर 30 रुपये और वापसी पर 45 रुपये देने होंगे। सिंगल यात्रा के लिए मासिक पास 965 रुपये का होगा। हल्के वाणिज्यिक वाहन, माल वाहन या मिनी बस सिंगल यात्रा पर 45 रुपये और रिटर्न यात्रा पर 70 रुपये देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *