विश्वास मत से पहले बागी बोले , नहीं चाहते ‘अपवित्र’ सरकार

Congress -जनएस सरकार से बगावत कर चुके विधायकों को मनाने की सारी कोशिश नाकाम हो चुकी हैं। विधानसभा में Monday को होने वाले विश्वास मत से पहले बागी विधायकों ने 2टूक कहा है कि वह ‘अपवित्र’ सरकार नहीं चाहते हैं। Mumbai में डेरा डाले जदएस के विधायक विश्वासनाथ ने Sunday को Video जारी कर कहा कि सभी विधायक एकजुट है और वह नहीं चाहते कि यह सरकार सत्ता में बनी रहे। उन्होने कहा कि हम यहां किसी दूसरे मकसद नहीं आए हैं। हम इस अपवित्र गठबंधन सरकार को सबक सिखाना चाहते हैं, इसलिए हमने यह कदम उठाया है।

Video में काग्रेंस विधायक B. Basavaraj ने सरकार पर विधायकों का भविष्य खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि Loksabha Election से पहले जनता ने हमसे कहा था कि हमें इस सरकार का समर्थन नहीं करना चाहिए। हम यहां पैसा या किसी और चीज के लिए नहीं आए हैं। हमारे पास भगवान का दिया सब कुछ हैं। हम Bengaluru तभी आएंगे जब सब कुछ ठीक नहीं हो जाता। Congress और जदएस ने बागी विधायकों को मनाने की कई कोशिशें की, लेकिन Mumbai में ठहरे 13 विधायकों को अपने पक्ष में नहीं कर सकी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *