साल भर में 100 टन पॉलीथिन से बनेंगी सड़कें

Lucknow विकास प्राधिकरण ने इस साल  में सौ टन निष्प्रयोज्य polythene को खपाने का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य प्रदेश में किसी भी एजेंसी से अधिक है। प्राधिकरण एक किलोमीटर सड़क निर्माण में एक टन से अधिक पॉलीथिन का उपयोग कर रहा है। इस साल में बसंतकुंज और मोहान रोड की नई योजनाओं में प्राधिकरण सड़कों का निर्माण करेगा, जिसमें कम से कम 100 टन polythene का उपयोग हो जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा।

एलडीए ने ऐसी तीन सड़क का बना चुका है। सबसे पहले गोमती नगर विस्तार सेक्टर-7 में Police Office के पास सड़क बनाई गई। दूसरी दुबग्गा के पास हरदोई रोड पर सड़क बनी, जबकि तीसरी सड़क का निर्माण शनिवार को प्राधिकरण ने गोमती नगर विभूतिखंड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने किया, जिसमें डामर की जगह पांच से सात फीसद निष्प्रयोज्य पॉलीथिन का उपयोग प्राधिकरण ने किया है। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि एलडीए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा है कि सड़क निर्माण के लिए पॉलीथिन का उपयोग कर के पर्यावरण का संरक्षण किया जाए। ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस साल हमारा लक्ष्य सड़क निर्माण में करीब 100 टन पॉलीथिन का उपयोग करने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *