कश्मीर विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान

Kashmir मामले में मध्यस्थता को लेकर America President Donald Trump ने एकबार फिर बयान दिया है। Trump ने कहा है कि अगर India और Pakistan के PM चाहें तो वो इस मसले में मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि इसको लेकर उन्होंने India और Pakistan दोनों से बात की है।

ट्रंप ने साथ ही कहा, ‘यह वास्तव में PM Modi पर निर्भर है। मैं प्रधानमंत्री Pm Imran Khan से मिला, मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वे दोनों एक शानदार व्यक्ति हैं। मेरा मतलब है कि मैं सोचता हूं कि वे बहुत अच्छी तरह से मिल सकते हैं।’

Donald Trump ने कुछ दिनों पहले कहा था कि PM मोदी ने उनसे Kashmir मसले पर मध्यस्थता करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसके तुरंत बाद उनके इस बयान से किनारा करते हुए स्पष्ट किया था कि America इसे द्विपक्षीय मसला मानता है।

भारत की ओर से भी इसको लेकर आपत्ति जताई गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने Tweet करके लिखा कि भारत ने कभी भी ऐसी पेशकश नहीं की। रवीश कुमार ने लिखा, ‘हमने President Trump का मीडिया को दिया गया बयान सुना कि अगर India और Pakistan उनसे आग्रह करें, तो वो Kashmir मसले पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। PM Narendra Modi ने America के President से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *