पीडिता का लखनऊ में ही होगा इलाज, चाचा को दिल्ली तिहाड़ जेल किया जाएगा शिफ्ट

Supreme court ने Unnao दुष्‍कर्म पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया। पीड़िता को Delhi Airlift करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, इस पर फैसला सोमवार को किया जाएगा। पीड़िता की मां ने Supreme court में जानकारी दी कि वह अपनी बेटी का उपचार Lucknow के King George Medical Collage में ही जारी रखना चाहती है। वह उसे उपचार के लिए Delhi शिफ्ट नहीं करना चाहती। वकील का परिवार भी उन्‍हें अभी दिल्‍ली शिफ्ट नहीं करना चाहता है। परिवार का कहना है कि जब तक उनकी स्थिति सामान्‍य नहीं हो जाती, तब तक उन्‍हें Delhi शिफ्ट न किया जाए। Supreme court ने Electronic  और Print Media से पीड़िता की पहचान छुपाने को कहा है। Supreme court ने कहा कि अभी Lucknow में ही पीड़िता का इलाज होने दें, अगर जरूरत पड़ती है तो पीड़िता की तरफ रजिस्ट्री आकर ट्रांसफर के लिए कहा जा सकता है।

इससे पहले गुरुवार को उन्नाव दुष्कर्म कांड में जल्द और पूर्ण न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने पीड़ित की चिट्ठी और उसकी मां की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले से जुड़े सभी पांचों मुकदमे लखनऊ की सीबीआइ अदालत से दिल्ली की अदालत स्थानांतरित कर दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने रविवार को हुई दुर्घटना मामले की जांच सीबीआइ को सात दिन में पूरी करने का आदेश दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *