शिक्षण संस्थानों में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक पर कराएं बहस

CM Yogi Aditynath  ने शिक्षण संस्थानों में J&K  से Article 370 हटाने और  35 A समाप्त करने और Triple Talaq  समाप्त करने जैसे विषयों पर बहस कराने की बात कही है। कहा है कि ऐसे विषयों पर बच्चों को बताया जाए कि इन्हें समाप्त करना क्यों जरूरी था। वे बृहस्पतिवार को Loksabha में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

CM  ने कहा- आजकल के बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान व समकालीन घटनाओं की जानकारी का अभाव देखने को मिलता है। शिक्षण संस्थानों में बहस कराकर बच्चों को बताना चाहिए कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने Article 370 के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध क्यों किया था, सरदार पटेल क्यों इसके पक्ष में नहीं थे।

शिक्षण संस्थानों को इस पर बहस कराकर PM  Naredara Modi  के लिए अभिनंदन पत्र जारी करना चाहिए। CM  ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में प्रगतिशील महिलाओं को आगे लाकर  भी बहस करानी चाहिए कि इसने किस तरह आबादी के 1 हिस्से को अधिकारों से वंचित कर रखा था। केंद्र द्वारा  Triple Talaq   खत्म करना महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *