मणिपुर से ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो हेरोइन बरामद

Manipur से एक ड्रग तस्कर को गिया गया है। ये तस्कर असंवैधानिक रूप से Assam में राइफल की खरीद-फरोख्त करता था। तस्कर के पास से  8 लाख के टैबलेट और 3 किलो हेरोइन पाउडर बरामद किए गए हैं। Narcotics and Affairs of Border के ज्वाइंट ऑपरेशन से बोंगयांग गांव से ये सामान बरामद किए हैं।

Arrested किए गए अभियुक्त की पहचान 34 वर्षीय खाइखोलुन मेट नाम से हुई है। इस दौरान उसने खुलासा किया  है कि लमखांग खुनौ के पास एक स्टोर रूम में ड्रग्स सामान को उसने डंप किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर अभियुॆक्त को Arrested कर लिया है।

इससे पहले भी इस प्रकार की गिरफ्तारी हो चुकी है। देशभर से ड्रग तस्करी की खबरें आती रहती हैं। इससे बचने के लिए सरकार ने कई कानून बनाए हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक हफ्ते पहले पंजाब से एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान भी काफी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *