पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को फिर लगी आग

देश में Petrol-Diesel की कीमतों में तेजी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सऊदी अरामको के तेल कुओं पर Drone हमले का सीधा असर Petrol-diesel की कीमतों पर दिख रहा है। आपको आज फिर से Petrol और Diesel खरीदने के लिए नई बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होगी।

पिछले 6 दिन में Delhi में Petrol के दाम 1.59 रुपये लीटर और Diesel के 1.31 रुपये लीटर चढ़ चुके हैं। शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में Petrol और Diesel के भाव में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई थी।

रविवार को Delhi में Petrol कीमतों में 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इससे अब Delhi में Petrol 73.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। वहीं Delhi में Diesel  कीमतों में 18 पैसे लीटर की और वृद्धि हुई है। इस तरह Delhi में Diesel  66.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

17 सितंबर से Petrol के दामों में कुल 1.59 रुपये लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं इस दौरान Diesel  1.31 रुपये लीटर महंगा हुआ है। सऊदी अरामको के संयंत्रों पर Drone हमलों के बाद से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की आपूर्ति में 5 फीसद की कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *